करेला डैंड्रफ को ठीक करता है ?

अगर आपको डैंड्रफ की शिकायत है। करेले के अंदर एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं। करेले का रस निकालकर बालों की जड़ों में लगाएं, आधा घंटा छोड़े उसके बाद उसे धो दे। ऐसा आपको दिन में तीन बार करने से डैंड्रफ की शिकायत हमेशा के लिए दूर हो जाती है।



करेले से गले के इन्फेक्शन को ठीक करे ?

गला बैठ गया हैं या गले में इंफेक्शन हो गया है। तो 3 चम्मच करेले का रस को एक कप गुनगुने पानी में डालें और उसमें स्वाद अनुसार थोड़ा सा नमक डालें। इसका अच्छे से गरारे करे। ऐसा करने से गले में अगर आप के जख्म हैं या इंफेक्शन है या सूजन है जिसकी वजह से गला बैठ गया है। आवाज ठीक ढंग से निकल रही। गले में और किसी तरह की बीमारी है। तो पूरी तरह से ठीक होती चली जाएगी।

जुकाम को करेले से ठीक करे ?

जुकाम नजला अगर आपको तंग करता है। तो आप एक कप करेले का रस डालिए और कच्ची हल्दी का रस भी उसमे डालिए और तुलसी के पत्ते का रस एक चम्मच डालिए। अगर ऐसा नहीं कर सकते तो एक मिक्सी में 7 पत्ते आप तुलसी के डालिए 2 इंच का टुकड़ा कच्ची हल्दी के डालीए। और 4 इंच का टुकड़ा आप करेले का डालकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को कपड़े में डालकर उसका रस निकाल कर एक कप में डालिए और उसमें स्वादानुसार शहद मिलाकर सुबह-शाम अमृत माल करने से जुकाम और नजले की समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाती है। 

किसी भी प्रकार की एलर्जी को करेले से ठीक करे ?

अगर आपको एलर्जी की शिकायत रहती है। आपको त्वचा से संबंधित किसी भी प्रकार के एलर्जी या किसी चीज के खाने से एलर्जी है। किसी चीज को छूने से एलर्जी है। तो ऐसे में आपके लिए करेले का रस बहुत फायदेमंद है। करेले का रस 3 चम्मच आपको लेना है और उसमें तीन चम्मच गिलोय का रस डालना है, तीन चम्मच आंवले का रस डालना है, और उसमें स्वादानुसार शहद मिलाकर सुबह खाली पेट रोजाना लेना शुरू कर लीजिए तो आपके शरीर में कहीं भी अंगों में या आपके धातुओं मे  एलर्जी की शिकायत है। वह हमेशा के लिए दूर हो जाएगी। आप ठीक होते चले जाएंगे। 

कीसी भी प्रकार के सिर दर्द को करेले से ठीक करे ?

अगर आपको सिर में दर्द  रहता है। मन करता किसी से बात ना करूं तो ऐसे में आप करेले के रस का इस्तेमाल करेंगे। डेली करेले का रस एक चम्मच लेना है। उसमें दो चम्मच गाय का देसी घी डाल के किसी बर्तन में अच्छे से पकाएं जब मात्र देसी घी ना रह जाए। उसको नीचे उतारकर छान ले उस देसी घी को नाक में ड्रॉपर की सहायता से डालें।  इसमें बहुत अच्छा लाभ मिलेगा और सिर दर्द कैसा भी हो माइग्रेन या सिंपल सिर में दर्द हो और भी अन्य कारण से अगर आपको सिर में दर्द तंग करता है। वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा। आप पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे। आप चाहें तो मालिश भी कर सकते हैं। माथे पर आप किसी देसी घी की दिन में एक बार मालिश करने से भी बहुत अच्छा लाभ मिलता है। सिरदर्द की समस्या दूर हो जाती है। 

किसी भी प्रकार के पेट दर्द को करेले से ठीक करे ?

बच्चों को या बड़ों को या कुछ महिलाओं या लड़कियों को मासिक धर्म के समय पेडू में दर्द रहता है। या बच्चे बड़ों को पेट में दर्द रहता है। तो उनको कहना चाहूंगा कि आपके लिए एक करेले का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद है । एक मिक्सी लेकर उसमें करेले के लगभग 2 इंच के टुकड़े लेकर उसको छोटे-छोटे करके डाल दीजिए और उसमें अदरक का 2 इंच का टुकड़ा छोटे-छोटे  करके डाल दीजिए। ऐसा करके उसमें जो पेस्ट बने कपड़े में डालकर रस निचोड़ लें इस रस को स्वाद अनुसार सेंधा नमक मिलाकर इस्तेमाल करने से आमाशय में आंतों में या गर्भाशय में या पेडू में या मूत्राशय में या गुर्दे में कहीं भी अगर आपको दर्द की शिकायत होती है। वह किसी संक्रमणीय सूजन के कारण हो रही है। तो पूरी तरह से दूर हो जाएगी। इसके अंदर सूजन नासक संक्रमण नासक गुण पाए जाते हैं। जो  आपको पूरी तरह से स्वस्थ बना देगी है। 

 फूड प्वाइजन मे करेले का इस्तमाल ?

फूड प्वाइजन की अवस्था में 3 चम्मच करेले का रस 3 चम्मच प्याज का रस स्वादानुसार सेंधा नमक मिलाकर सेवन करने से फ़ूड पाइजन की समस्या दूर हो जाती है। जिन महिलाओं को या लड़कियों को मासिकधर्म  खुलकर नहीं आता। वह एलोवेरा का टुकड़ा 4 इंच का लेना हैं। उसके सफेद भाग को निकाल ले।  करेले का 4 इंच का टुकड़ा छोटे-छोटे टुकड़े करके डालना है। कच्ची हल्दी का 2 इंच का टुकड़ा आपने छील के डालना है। और मिक्सी को चला कर अच्छे से उसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को कपड़े में डालकर रस निचोड़ ले। एक दिन में एक बार सुबह खाली पेट लेना शुरू करना है। इससे मासिक धर्म खुलकर आता है और हर महीने समय पर आता है। इसका किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। 

दाग-धब्बो मे करेले का इस्तेमाल ?

चेहरे पर पिंपल्स निकल रहे हैं, या झुर्रियां पड़ रही है, या झाइयों की शिकायत हो रही है। तो ऐसे में आप 3 चम्मच करेले का रस 3 चम्मच एलोवेरा का रस 3 चम्मच आंवले का रस एक कप में डाल कर अच्छे से मिला ले और उसको सुबह खाली पेट लेना शुरू कर दें। यह पीने के लिए तैयार हो गया। करेले का रस निकालकर उसे रुई की सहायता से सिर्फ चेहरे पर मसाज करें 1 दिन में एक बार, रोजाना सोते समय मसाज करें।  इससे  झूड़ियाँ, झाइयां, पिंपल की समस्या दूर हो जाती है।

मुँह की गर्मी को कैसे दुर करे ?

मुंह में छाले निकल आते हैं हम सब कहते हैं पेट में गर्मी के कारण या शरीर में विटामिन की कमी के कारण एसा होता है। तो करेले का रस एक कप में डालकर उसमें एक चुटकी फटकड़ी का पाउडर मिला ले। और इसके  अच्छे से आप पैक भी बना सकते हैं। और पी भी सकते हैं। पीने का फायदा यह होगा कि कई लोगों को गले में भी अल्सर की शिकायत हो जाती है। या अमाशय में हो जाती है। या आंतों में उसमें भी बहुत अच्छा गकाम करता है। तो आपके मुंह में छालों की समस्या दूर हो जाती है। गले में अंतर की शिकायत हो या अल्सर की शिकायतों हो दूर हो जाती है। और रोगी पूरी तरह से ठीक हो जाता है। 

आँखों की रोशनी को करेले से बढ़ाए ?

आंखों की रोशनी अगर आपके कम है या आपको चश्मा लगा हुआ है। या शाम के समय आप को दिखता नहीं है। आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत हो रही है। तो ऐसे में 3 चम्मच आंवले का रस 3 तीन चम्मच करेले का रस रोजाना सुबह खाली पेट लेना शुरू कर दें। और उसमें स्वाद अनुसार धागे वाली मिश्री का पाउडर मिलाएं और रोजाना 1 दिन में एक बार सुबह खाली पेट इस्तेमाल करने से आंखों की समस्त बीमारियां दूर हो जाती है। कई लोग आंखों में एलर्जी के कारण नजर भी कमजोर होती है।  आंखों से पानी भी आता है। और आंखें लाल रहती है। उनको भी बहुत अच्छा आराम मिलेगा पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे। अगर आपको तंग कर रही है। 

पीलिया मे करेले का फायदा ?

चाहे वह काला पीलिया है, या पीला पीलिया है, काला पीलिया में हेपेटाइटिस हो जाता है। जिसमें लिवर में सूजन हो जाती है। वायरस के इंफेक्शन के कारण और पीला पीलिया में लिबर्टी ढंग से काम नहीं करता जो हमारा बिलीरूबिन है। वह ठीक ढंग से काम नहीं करता पूरी सामान्य मात्रा में नहीं होता वह असंतुलित हो जाता है। जिसकी वजह से पीलिया के लिए की शिकायत हो जाती है। ऐसे में 3 चम्मच आंवले का रस 3 चम्मच एलोवेरा का रस और 3 चम्मच गिलोय का रस 3 चम्मच करेले का रस, उसमें स्वाद अनुसार देसी खांड मिलाकर सुबह खाली पेट रोजाना इस्तेमाल किया जाए तो पीलिया की शिकायत पूरी तरह से नष्ट हो जाती है। और रोगी ठीक हो जाता है। 

करेले रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है ?

रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रणाली अगर आपकी कमजोर है। आपको कोई ऐसी बीमारी है। जिसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रणाली बिल्कुल कमजोर होती चली जा रही है। आपको 3 चम्मच आंवले का रस, 3 चम्मच गिलोय का रस और 3 चम्मच करेले का रस रोजाना सुबह खाली पेट देसी खांड मिलाकर इस्तेमाल करेंगे तो आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रणाली जिसे इम्यून सिस्टम कहते हैं वह भी बढ़ जाएगा। इसका किसी प्रकार का शरीर पर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा। अगर आप बहुत एंटीबायोटिक्स का इस्तेमाल करते तब भी आप इसका इस्तेमाल करें ताकि आपके शरीर पर कभी कोई और बीमारी असर ना कर सके बैक्टीरिया वायरस कॉर्नर फंगस का इंफेक्शन हो पाता है। जिससे कि रोगी हमेशा अपने आप को स्वस्थ महसूस करता है। 

फेफड़ों की समस्या को करेला दुर करता है ?

अगर आप दम्मे की बीमारी से परेशान है। या श्वास नली की बीमारी से परेशान है। फेफड़ों की बीमारी से परेशान है जिससे आप स्वसन तंत्र या दिल की बीमारी से परेशान है, तो आपके लिए सांस लेने में तकलीफ हो रही है, तो ऐसे में कच्ची हल्दी का रस 3 चम्मच करेले का रस 3 चम्मच इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद है। दूसरा तारिका आप करेले का छोटे-छोटे पीस करके आप मिक्सी में डालकर और इसी तरह आप उसमें कच्ची हल्दी का  2 इंच का टुकड़ा डाल कर और उसमें 7 पत्ते तुलसी के डाल कर अच्छे से मिक्सी में ग्राइंड कर ले और उसको कपड़े में डालकर उसका रस निचोड़ लें और उसमें शहद मिलाकर सुबह और शाम इसी विधि से खाना खाने से आधा घंटा पहले इस्तेमाल करेंगे। तो स्वास्थ्य नली फेफड़ों से संबंधित या दिल से संबंधित विकार आपके दूर हो जाएंगे और पूरी तरह से अपने आपको स्वास्थ्य महसूस करेंगे। 



कैंसर को दुर करता हैं करेला ?

आंवला एलोवेरा और आपके लिए करेले का सेवन करना बहुत फायदेमंद साबित होगा इससे कैंसर कोशिकाएं ठीक करने में आपकी बहुत ज्यादा मदद करेगा। सूजन की समस्या से अगर आप परेशान है। तो ऐसे में करेले का रस और आंवले का रस तीन-तीन चम्मच मिलाकर सुबह-शाम करने से बहुत अच्छा लाभ होता है। और सूजन की समस्या दूर हो जाती है। एनीमिया की बीमारी में बहुत फायदेमंद होता है। 

करेला खून की कमी को दूर करता है ?

अगर आपके शरीर में खून की कमी है। तो आंवले का रस 3 चम्मच करेले का रस 3 चम्मच रोजाना सुबह खाली पेट देसी खांड मिलाकर इस्तेमाल करिए। तो बहुत जल्द एनीमिया की शिकायत दूर हो जाएगी। आप पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगे। 

AIDAS को करेला ठीक करता है ?

एचआईवी की बीमारी अगर आपको है जिसे AIDS के नाम से जानते हैं। इसमें इम्यून सिस्टम खत्म होता चला जाता है। शरीर में फोड़े फुंसी निकलने लग जाते हैं। लोगों को दस्त लगे रहते हैं। कमजोरी बढ़ती चली जाती है। तो ऐसे में एलोवेरा का रस गिलोय का रस को संतुलित मात्रा में पूरी तरह बराबर मात्रा में कहने का मतलब है। तीन-तीन चम्मच देसी खांड या शहद मिलाकर अगर आप ऐसे ही ले सकते हैं। तो ऐसे ही आप इसका इस्तेमाल दिन में दो बार सुबह शाम खाना खाने के 1 घंटे बाद करना शुरू कर दें तो आप लाभकारी साबित होगा।

मोटापा को दूर करता है करेला ?

अगर आप मोटापे से परेशान है पेट के शरीर की चर्बी घटाना चाहते तो करेले के रस में 3 चम्मच लें और उसमें एक चम्मच शहद मिलाकर सुबह-शाम खाना खाने से आधा घंटा पहले लेना शुरू कर दे तो आपको इस शरीर में जो जरूरत से ज्यादा मात्रा में चर्बी जमा होगी वह पूरी तरह से घूलकर मल के रास्ते शरीर से बाहर निकल जाएगी। खून की खराबी हो गई है खून में कोई दोस्त बढ़ गया है जैसे वात पित्त कफ आपके दोस्त बढ़ गए हैं या बैक्टीरिया वायरस से फंगस का इंफेक्शन ज्यादा हो रहा है तो ऐसे में तीन चम्मच आंवले का रस 3 चम्मच करेले का रस और 3 चम्मच नीम की पत्तियों का रस इस्तेमाल करें तो आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा इससे खून भी साफ होगा और शरीर भी स्वस्थ हो जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post