धान की खेती के लिए अनुकूल समय (suitable time)

धान की नर्सरी तैयार करने के लिए जून-जुलाई का समय अनुकूल माना जाता है और धान की पौध रोपाई जून के अंतिम सप्ताह से जुलाई मध्य तक कर सकते हैं।



खेत की तैयारी (Form Preparation)

मध्यम गहराई में चलने वाले कैल्टी वेटर से खेत की पहली जुताई कराएं। अगर खेत की मिट्टी भुरभुरी ना हो तो 3 से 4 ट्राली गोबर की खाद बिखेर कर खेत को समतल करा दीजिए। खेत तैयार होने के बाद खेत को छोटे-छोटे भागों में बांट दीजिए और खेत के चारों तरफ बेड बना दीजिए इसके बाद खेत को पानी से भर दीजिए।

बेसल डोज (Besal dose)।

जब आप खेत की तैयारी कर रहे हैं। उसी समय DAP 18:46 - 50kg + SSP FERTILIZER - 100kg Per Acre / Dose को खेत में बिखेर कर ठीक तरह से खेत को रोटावेटर की मदद से खेत की मचाई करा दीजिए अगर हम DAP + SSP खाद खेत में डालते हैं। तो हमारी धान की फसल जल्दी से ग्रोथ करेगी और जड़े मिट्टी में अच्छे से पकड़ बना देगी। खेत की मचाई करने से उपजाऊ बढ़ता है और पौध रोपाई में आसानी होती है। तथा खरपतवार नहीं होते हैं और खेत में नमी अधिक दिनों तक रहती है। खेत की मचाई कराने के बाद ही आपको पौध रोपाई करानी चाहिए। 

धान की उन्नत किस्में (Hybrid Variety)

Hybrid वैरायटी:- 6444 गोल्ड, JK 2082, कावेरी 468, राशि RHR 333

बासमती वैरायटी:- 1121, 1509, 1718, 1728, 1637

आपको अपने एरिया के हिसाब से वातावरण के हिसाब से मौसम के हिसाब से मिट्टी के हिसाब से जलवायु के हिसाब से ही वैरायटी का चयन करना चाहिए।

धान की नर्सरी (Paddy Nursery)।

धान की नर्सरी की बुवाई ऐसी जगह पर करें जहां पानी खेत में भरने के बाद भी नर्सरी पानी में ना डूबे यानी थोड़ी सी ऊंची जगह पर धान की नर्सरी तैयार करें। नर्सरी तैयार करने के लिए 450 Square feet/- 4 kg seeds की बुवाई आपको करनी है।

बीज उपचार (seeds treatment)।

बीज उपचार के लिए Carbendazim + Mancozeb फफूंद नाशक को एक किलोग्राम बीज को 5 ग्राम फफूंद नाशक से उपचारित कर ले। इससे आपको स्वस्थ जर्मिनेशन और बढ़वार देखने को मिलेगी 450 square feet में 15 kg SSP, 5/10 kg DAP, 4 क्विंटल गोबर खाद को अच्छी तरह से बेड पर डाल दीजिए और बुवाई कर दीजिए और नर्सरी पर बीजों की गहराई 2 सेंटीमीटर पर बुवाई करनी है।

धान की नर्सरी पर आप सुबह शाम आवश्यकतानुसार सिंचाई करते रहे अगर कीटों का प्रकोप हो रहा है। तो EM. 70% WG कीटनाशक को 15 लीटर पानी में 4 ग्राम की दर से घोलकर स्प्रे कर सकते हैं।

यदि धान की नर्सरी झुलस रही है। तो Ridomil Gold को 15 लीटर पानी में 7 से 8 ग्राम की दर से स्प्रेस कर सकते हैं। इससे धान की फसल नाही झुलसे ही और ना ही पीलापन रहेगा।

प्रति एकड़ नर्सरी के लिए बीज की आवश्यकता।

5/6 kg seeds per Acre बीज की आवश्यकता पड़ने वाली है।

पौध रोपाई कब करनी चाहिए।

नर्सरी जब 18 से 20 दिन की हो जाए तब पौध रोपाई करनी चाहिए जिस खेत में आप पौध रोपाई कर रहे हैं उस खेत में कम से कम 3 इंच पानी भरा हो।

पौधे से पौधे की बीच की दूरी कितनी रखनी चाहिए।

पौधे से पौधे की बीच की दूरी 15 से 18 सेंटीमीटर तक रख सकते हैं। अगर आपने बासमती वैरायटी का चयन किया है। तो पौधे से पौधे की बीच की दूरी 18 से 20 सेंटीमीटर तक रख सकते हैं और पौधे की रोपाई 3 सेंटीमीटर गहराई में ही करना है। अगर आप का पौधा मजबूत है तो आप एक-एक पौधे की रोपाई कर सकते हैं। अगर पौधा कमजोर है तो दो दो पौधे की रोपाई कर सकते हैं।

पौध रोपाई से आठवें दिन आपको खेती से पानी को निकाल देना है या खाली कर देना है मात्र 1 से 2 दिन के लिए ही इससेजो पौधे की जड़े हैं। वह मिट्टी को ठीक से पकड़ लेंगे और 1 से 2 दिन के बाद ही आपको फिर से खेत को पानी से भर देना है। 

धान की फसल पर खरपतवार की रोकथाम।

जब आपको धान की खेत में खरपतवार तीन से चार पत्ती की दिखे तो  Per Acrel- Dose Bispyribac sodium 10 % SC - 100ml + Metsulfuron methyl 10 % + chlorimuron ethyl 10 % WP - 8gm + Fenoxaprop - p - ethyl 9.3 % EC - 50ml ( 150 से 200 लीटर पानी के साथ मिलाकर स्प्रे करें ) 

धान की फसल को गिरने से कैसे बचाएं।

कुछ ऐसी वैरायटी हैं जिसकी हाइट अधिक होती हैं। लेकिन किसान की गलतियों के कारण विधान की हाइट है अधिक हो जाती है जिस कारण धान की फसल गिर जाती है। धान की फसल को गिरने से रोकने के लिए 50 दिनों के बाद नाइट्रोजन का प्रयोग बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। अगर 55 दिनों के बाद आप किसी भी खाद का प्रयोग धान में करते हैं। तो आपकी धान की फसल जरूर गिरेगी क्योंकि धान की फसल की हाइट जरूरत से अधिक हो जाएगी। धान की फसल को गिरने से बचाने के लिए Paclobutrazole 23 % SC 70-80ml Per Acre रेत में मिश्रण कर दीजिए , और जड़ों के पास दे दीजिए स्टेज 45-55 day.

धान की फसल पर खाद का शेड्यूल (Fertigation Schedule)

धान की फसल पर पहली खाद 

( 1 ) ...... Dhaan Main 1st fertilizers combination Uriya khad 35 / 45kg + MOP potash khad 25kg + Zinc sulphate 5 / 7kg + syngenta Vartako insecticide 2kg Per Acre / Dose Stage = transplant to 8-15 days 

( 2 ) ... Paddy crop 2nd fertilizers combination Uriya khad 45kg + iffco sagarika seaweed extract 8 / 10kg + ( optional ) micronutrient fertilizer 5 kg Per Acre / Dose Crop Stage = transplant to 20-30 days.

( 3 ) ...... Paddy Crop 3rd fertilizers schedule combination dose ... Uriya khad 45kg + Bentonite sulphur 4 / 5kg Per Acre / Dose.

स्प्रे शेड्यूल (Spray Schedule)

धान की फसल पर कई प्रकार के ईल्ली तथा फंगस का प्रकोप देखने को मिलता है। इन सभी को रोकने के लिए और अच्छी पैदावार के लिए 

1st Spray :-

Paddy crop Stage_40-60days Bayer Nativo = 120gm + cartop hydrochloride sp 50 % = 300gm + Pi Osheen = 100gm Per Acre / - 150 litre of water ( Spray)

2nd Spray : - 

( 140/160 दिनों बाली किस्म ) - : Note Paddy crop Stage_65-85days Basf Adexar = 300ml + bifenthrin 10 % EC = 250ml + streptocycline sulphate = 6 / 12gm Per Acre / - 150 litre of water ( Spray )



उत्पादन (Productions)

धान की फसल का उत्पादन मिट्टी पर मौसम पर वैरायटी पर निर्भर करता है। वैसे सामान्यत: 22 क्विंटल से लेकर 35 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से धान की फसल का उत्पादन होता है। 



Post a Comment

Previous Post Next Post