अनुकूल समय (Suitable time)

गेंदे की खेती जुलाई-अगस्त महीने में कर सकते हैं। क्योंकि अगर आप जुलाई-अगस्त महीनों में गेंदे के फूल के प्लांटेशन करते हैं। तो यह दिवाली दशहरा जैसी त्योहारों में इसकी बहुत अधिक डिमांड होती है। जिससे आपको बहुत अच्छा रेट मिलेगा इसके अतिरिक्त फरवरी-मार्च महीने में गेंदे की प्लांटेशन कर सकते हैं।



अनुकूल मिट्टी जलवायु मौसम एवं तापमान (Soil, Climate, Temperature)

भारत के सभी राज्यों में आप गेंदे की खेती आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए काली मिट्टी दोमट मिट्टी बालू मिट्टी जिसका मृदा का PH. मान 6-7.5 तक रहना चाहिए और तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से 30 डिग्री सेल्सियस तक का होना चाहिए।

उन्नत किस्में जिन का उत्पादन काफी अच्छा है (Hybrid Variety)

Indus seeds, sarpan seeds Kolkata marigold, Sw 502, US Agriseeds, इन सभी वैरायटी का उपाय उत्पादन काफी अच्छा है। आप Early Farming करके काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। शादियों में और त्योहारों में मेरीगोल्ड की काफी अधिक मांग रहती है। खासकर पीले रंग के गेंदे की मार्केट में डिमांड काफी अधिक रहती है।

खेत तैयार (Farm Preparation)

सर्वप्रथम गहराई में चलने वाले हाल या पलाउ से जुताई करवाइए। और 15 से 30 दिनों का तेज धूप लगवाएं फिर कल्टीवेटर में पट्टा लगवा कर खेत में चलवा दीजिए। उसके बाद ए रोटावेटर से खेत को समतल करवा दीजिए। मिट्टी भुरभुरी होना चाहिए। जिससे बेड बनाने में आसानी हो और मल्चिंग पेपर को भी कोई क्षति ना हो।

बैड तैयार

बेड राइजर से आप बेड तैयार करवा लीजिए। बेड की चौड़ाई 3 फीट रखनी है और बेड से बेड की दूरी 2.5 फीट रखनी है। और बैड की ऊंचाई 1 फीट रखनी है। 

पौधे से पौधे की दूरी (Plant to Plant Distance)

यदि आप सिंगल लाइन पर रोपाई कर रहे हैं। तो पौधे से पौधे की बीच की दूरी 1 फीट रख सकते हैं। इस प्रकार 14000 से 16000 पौधे प्रति एकड़ की दर से लगने वाली है।

बेसल डोज 

जिस समय आप खेत की तैयारी कर रहे हैं। उस समय 4 ट्राली गोबर की खाद 50kg DAP, 50kg SSP, 25Kg MOP, Regant Gr 3kg ( दानेदार कीटनाशक ) प्रति एकड़ की दर से खेतों में दीजिए और बेड मेकर की सहायता से बेड तैयार करवा दीजिए।

Drip irrigation & Mulching 

16 mm inline Drip Irrigation system, Mulching paper 25 micron का गेंदे के फूल के लिए बहुत ही अच्छा होता है आप इसे लगा सकते हैं।

नर्सरी तैयार (Nursery Preparation)

नर्सरी तैयार आपका ही विधियों से कर सकते हैं। साधारण तरीकों से अधिक कर सकते हैं। और प्रो ट्रे पर भी कर सकते हैं। प्रो ट्रे पर  आप नारियल की खाद को भरकर 1,1 बीजों की बुवाई कर दीजिए और सुबह शाम आवश्यकतानुसार सिंचाई करते रहिए। अगर नर्सरी पर किसी प्रकार की प्रॉब्लम आ रही है। तो फंगस के लिए मैनकोज़ेब काबेंडाजिम 1 लीटर पानी में 1 ग्राम कीटों के लिए इमिडाक्लोप्रिड 1 लीटर पानी में 1ml पीलापन दूर करने के लिए 1 लीटर पानी में 1 ग्राम 19-19-19 का स्प्रे कर सकते हैं। इसके अलावा जैसे ही 3 से 4 इंच के नर्सरी हो जाए तो हमें प्लांटेशन कर देना चाहिए।

हमारे हिसाब से गेंदे की फसल पर ड्रिंचिंग करने की कोई आवश्यकता नहीं है। इसके स्थान पर आप जैसे ही पौध रोपाई कर दिए हैं। उससे दूसरे दिन आप ट्राइकोडरमा 500ml 1 एकड़ की दर से जड़ों में छोड़ दीजिए। इसके अतिरिक्त आप और एक काम कर सकते हैं। रोपाई के 5 दिन बाद Humic + 19-19-19, 500,500gm जड़ों में छोड़ दीजिए इससे आप की फसल की जड़ मिट्टी को जल्दी पकड़ लेगी और ठीक तरीके से Growth होगी। 

कीट और फंगस का प्रकोप

सबसे पहले हम यह देखते हैं। कि हमारी गेंदे के फूल पर कौन-कौन सी कीट आती हैं। हमारी गेंदे की फसल में एफीड, जैसिड, और सबसे अधिक लाल मकड़ी के साथ-साथ थ्रेप्स, हरा मच्छर, मक्खी, इल्ली, कट्टर पीलर, लीफ होपस के साथ साथ यदि फंगस की बात करें। तो ऐरियल बिलाइत, झुलसा, बैक्टीरिया बिल्ट के साथ-साथ पाउडरी मिलडायू तथा और भी कई प्रकार के फंगस का प्रकोप हमारे मेरीगोल्ड के फसल पर देखने को मिलता है।

स्प्रे शेड्यूल (Spray Schedule)

मेरीगोल्ड ( TP ) 15 वे दिन 1st Spray : प्रति पंप 15 लीटर पानी की दर से M - 45 40gm + imidacloprid 17.8 % EC - 6ml 15 लीटर पानी में घोलकर स्टीकर मिक्स करके स्प्रे करें। 

मेरीगोल्ड ( TP ) 30 वे दिन 2nd Spray : प्रति पंप 15 लीटर पानी की दर से Antracol 40 gm + isabion 30ml + Rogor 25ml 15 लीटर पानी में घोलकर स्प्रे करें।

मेरीगोल्ड ( TP ) 45 वे दिन 3rd Spray : प्रति पंप 15 लीटर पानी की दर से coper oxicloride 40gm + Upl lancergold 40gm 15 लीटर पानी में घोलकर स्प्रे करें।

मेरीगोल्ड ( TP ) 60 वे दिन 4th Spray : प्रति पंप 15 लीटर पानी की दर से abacin 15ml + Regent sc 20ml + siapton 20ml 15 लीटर पानी में घोलकर स्प्रे करें।

मेरीगोल्ड ( TP ) 75 वे दिन 5th Spray : प्रति पंप 15 लीटर पानी की दर से movanto enrgy 25ml + lano sumitomo 40ml + roko fungicide 40 gm 15 लीटर पानी में घोलकर स्प्रे करें।

मरीगोल्ड ( TP ) 90 वे दिन 6th Spray : प्रति पंप 15 लीटर पानी की दर से confidor 10ml + 19:19:19 - 50gm + humic acide 30gm 15 लीटर पानी में घोलकर स्प्रे करें।

मेरीगोल्ड ( TP ) 115 वे दिन 7th Spray प्रति पंप 15 लीटर पानी की दर से boron B20 % 30gm + swadheen fungicide 40gm + soloman 12ml 15 लीटर पानी में घोलकर स्प्रे करें।

मेरीगोल्ड ( TP ) 120 वे दिन 8th Spray : प्रति पंप 15 लीटर पानी की दर से Bayer planofix 5ml + pi keefun insecticide 25 ml + cristal abacin 15 ml 15 लीटर पानी में घोलकर स्प्रे करें।

खाद शेड्यूल (Fertigation Schedule )

संपूर्ण Fertigation Schedule हम आपको ड्रिप खेती के अनुसार ही बताने वाले हैं।

1st खाद_ पौध रोपाई से 10 वे दिन : NPK 19-19-19 खाद 2kg प्रति एकड़ ड्रिप सिंचाई से दीजिए।

2nd खाद_ पौध रोपाई से 15 वे दिन : NPK 17-44-0 खाद 2kg प्रति एकड़ ड्रिप सिंचाई से दीजिए।

3rd खाद_ पौध रोपाई से 20 वे दिन: NPK 19-19-19 खाद 2kg + humic acide 500gm ( प्रति एकड़ ) ड्रिप सिंचाई से दीजिए।

4th खाद पौध रोपाई से 25 वे दिन : NPK 12-61-0 खाद 2kg + Roko 500gm ( प्रति एकड़ ) ड्रिप सिंचाई से दीजिए।

5th खाद_ पौध रोपाई से 30 वे दिन : NPK 0-52-34 खाद 3kg + clorpriphos 50 % EC 500ml ( प्रति एकड़ ) ड्रिप सिंचाई से दीजिए।

6th खाद_ पौध रोपाई से 35 वे दिन कैल्शियम नाइट्रेट 4kg + बोरान खाद 500gm ( प्रति एकड़ ) ड्रिप सिंचाई से दीजिए।

7th खाद पौध रोपाई से 40 वे दिन : | NPK 0-52-343kg चेलेटेड जिंक 500gm ( प्रति एकड़ ) ड्रिप सिंचाई से दीजिए।

8th खाद_ पौध रोपाई से 45 वे दिन : मैग्निशियम सल्फेट 3kg + अमोनियम सल्फेट 3kg ( प्रति एकड़ ) ड्रिप सिंचाई से दीजिए।

पौध रोपाई से 50 वे दिन : 9th खाद प्रति एकड़ NPK 13-40-13 4kg + micronutrient fertilizer 2kg | प्रति एकड़ ( ड्रिप सिंचाई से दीजिए )।

पौध रोपाई से 55 वे दिन : 10th स्वाद प्रति एकड़ लिक्विड ट्राइकोडरमा 500ml प्रति एकड़ ( ड्रिप सिंचाई से दीजिए )।

पौध रोपाई से 60 वे दिन : 11th खाद प्रति एकड़ कैल्शियम नाइट्रेट खाद 4kg + Boron 500 ग्राम प्रति एकड़ ( ड्रिप सिंचाई से दीजिए )।

पौध रोपाई से 65 वे दिन : 12th खाद प्रति एकड़ = वेलम प्राइम 250ml NPK 0-52-34 3kg प्रति एकड़ ( ड्रिप सिंचाई से दीजिए।

पौध रोपाई से 75 वे दिन : 13th खाद प्रति एकड़ NPK 13-40-13 6kg प्रति एकड़ ( ड्रिप सिंचाई से दीजिए )।

पौध रोपाई से 85 वे दिन : 14th खाद प्रति एकड़ NPK 19-19-19 3kg + Boron 500gm + चेलेटेड कैलशियम 500gm प्रति एकड़ ( ड्रिप सिंचाई से दीजिए )।

पौध रोपाई से 95 वे दिन : 15th खाद प्रति एकड़ NPK 0-0-50 5kg + Humic acid 500gm प्रति एकड़ ( ड्रिप सिंचाई से दीजिए )।

पौध रोपाई से 110 वे दिन : 16th खाद प्रति एकड़ NPK 13-40-13 6kg प्रति एकड़ ( ड्रिप सिंचाई से दीजिए )।

पौध रोपाई से 120 वे दिन : 17th खाद प्रति एकड़ मैग्निशियम सल्फेट 4kg + अमोनियम सल्फेट 4kg ( ड्रिप सिंचाई से दीजिए )।

उत्पादन (Productions)

मेरीगोल्ड का उत्पादन 12 से 17 टन प्रति हेक्टेयर की दर से देखने को मिलता है। यदि मिट्टी उपजाऊ है और आप अच्छे से देखभाल करते हैं तो यह उत्पादन बढ़ भी सकता है। 



मुनाफा (Benefits)

यदि आप मेरीगोल्ड की Early farming करते हैं। जैसे दीपावली दशहरानवरात्रि आदि इन अवसरों पर अगर आप मार्केटिंग करते हैं। तो आपको गेंदे के फूल का रेट भी अच्छा मिल जाता है। इससे आप लगभग ₹200000 मुनाफा कमा सकते हैं। यह बढ़ भी सकता है तथा फूलों के कलर पर भी निर्भर करता है। पीले रंग के फूल की मार्केटिंग डिमांड हमेशा अधिक रहती है। इसलिए मेरीगोल्ड की खेती करते समय अपनी सूझबूझ के साथ है। फूलों का चयन करें जिससे आपको मार्केटिंग रेट अच्छा मिले और आप अधिक से अधिक मुनाफा निकाल सके।


Post a Comment

Previous Post Next Post