गंजापन क्या होता है :-
बाल्डनेस यानी के गंजापन से बहुत लोग परेशान हैं, पुरुष हो या महिलाएं, महिलाओं को भी यह समस्या ज्यादा होती है, और पुरुष में य़ह समस्या ज्यादा पाई जाती है, लोग कहते हैं कि पैसा आ रहा है, जिसकी वजह से आपके बाल झड़ रहे हैं, लेकिन ऐसा होता नहीं है, इसके तो कई कारण होते हैं।
गंजेपन आने के कारण :-
इसके लक्षण भी देखने में कई और की तरह होता है य़ह ज्यादातर पुरुषों में इस तरह से यू शेप में गंजापन आने लग जाता है महिलाओं में इस तरह एक जगह और यह मांग में यह सारी जगह खाली होने लग जाती है, कहने का मतलब यह किसी भी प्रकार से आपको बाल झड़ने की शिकायत है, गंजेपनकी शिकायत है, तो इसमें जो उपचार में बताने जा रहा हूं उसको करके अपने गंजेपन की समस्या को आप दूर कर सकते हैं, बाल झड़ने की समस्या जब होती है ,तो इंसान की उम्र अगर कम भी होती तो ज्यादा दिखने लग जाती है,
उम्र के साथ - साथ बाल क्यु झड़ने लगते हैं :-
बाल झड़ने की समस्या आपने देखा होगा लोगों को 35 की उम्र में भी उड़ते हैं, हां ठीक समझा आपने एलोपेसिया जिसका नाम है तो ऐसे लोग भी इसमें उपचार को करके लाभ उठा सकते हैं, अब मैं आपको इसके लक्षण बताया तो लक्षण बताने की जरूरत नहीं है, यह तो दिख जाता है कि आप के बाल झड़ रहे हैं आपके बलों की जगह से खालीपन होता जा रहा है मेरे भी हो रहे थे लेकिन मेरी तो कहने का मतलब है, कि जिन लोगों के बाल समय से पहले ही झड़ने लग जाते हैं, उनके ग्रोथ अच्छे से नहीं हो पाती और बिल्कुल धीरे दिन प्रतिदिन उनको गंजापन बढ़ता चला जाता है और इसका कैसे इलाज किया जाए वह भी मैं आपको इसमें बताऊंगा ताकि आप ठीक ढंग से इसका इलाज करके लाभ उठा सकें। लक्षण में ज्यादातर देखा जाता है लोगों को कि उनके बाल जैसे झड़ने लग जाते हैं तो डैंड्रफ की शिकायत होने लग जाती है या मान लीजिए खारिश खुजली रहती है ,या कहीं वैसे एक कंगी करते तो कंगी में बहुत सारे बाल आने लग जाते हैं और बालों की ग्रोथ अच्छी नहीं हो पाती और बाल तो घने होते है पर धीरे-धीरे उड़ते चले जाते हैं
बाल झड़ने के मुख्य कारण :-
पहला जो सबसे बड़ा कारण आज के समय में देखा जाता है कि मानसिक तनाव चाहे छोटे बच्चे हो, चाहे बड़े लोग हो, चाहे बुढ़ापे की अवस्था में क्यों ना हो उनको टेंशन कभी खत्म नहीं होती, जिससे कई लोगों को जरूरत से ज्यादा मात्रा में टेंशन रहती है, उसकी वजह से भी बाल झड़ते हैं, समय से पहले अगर हम ज्यादा मात्रा में तनाव लेते हैं, किसी को ऐसा नहीं होना चाहिए कि जरूरत से ज्यादा मात्रा में तनाव ले लेकिन क्या होता है कि जैसे पहले लोग ,आप देखते होंगे पहले के लोग जो वृद्धावस्था में आते थे, तो वे अपने सारा कामकाज छोड़कर आराम करते थे और बिल्कुल भी टेंशन नहीं लेते थे। वृद्धावस्था में कहने को तो बल झड़ भी जाते तो कोई दिक्कत नहीं लेकिन जो यंग लोग हैं, जो युवावस्था के लोग आए हैं, बच्चे हैं वह किस बात की टेंशन लेते हैं आपने ठीक समझा जो युवावस्था के वह अपनी नौकरी या अपने काम से संबंधित टेंशन लेते हैं ,या रोजमर्रा के जीवन में जो भी समस्याएं उत्पन्न होती है उसे टेंशन लेते हैं, बच्चे पढ़ाई को लेकर टेंशन होते हैं कि अगर मैं नंबर कम लाऊंगा तो मम्मी पापा गुस्से होंगे कहने का मतलब यह कि तनाव के कारण भी हमारे शरीर का हारमोंस इन बैलेंस होता है, जिसकी वजह से बाल झड़ने लग जाते हैं कई लोगों को बालों की जड़ों में डैंड्रफ जमा हो जाता है, जिससे की बालों की जड़ों को पूरा पोषण नहीं मिल पाता इस कारण भी बाल झड़ने लग जाते हैं, कई महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान या बच्चे को दूध पिलाते उस अवस्था के दौरान बालों का ज्यादा मात्रा में झड़ने देखा जाता है
गंजेपन से जुड़ी कई अन्य बीमारियां :-
अब बीमारी को लेकर देख लीजिए कईयों को शुगर होती है, आपने देखा होगा कि शुगर के कारण भी बालों की जड़ों को पूरा पोस्ट नहीं मिलता जिसकी वजह से बाल झड़ने लग जाते हैं अस्थमा बीपी की शिकायत है या बीपी की दवाई खाते हैं, या हृदय रोग की शिकायत है ह्रदय रोग की दवाई खाते हैं, यह किसी भी तरह की मान लीजिए आपको थायराइड की बीमारी है, अक्षरी में खून की कमी है या दाद की शिकायत जिसे फंगल इन्फेक्शन बोलते हैं, या खारिश खुजली की शिकायत है बालों की जड़ें इसके कारण भी कमजोर हो सकती है इन बीमारियों के कारण भी आपके बाल झड़ने लग सकते हैं,
दवाइयां खाने से भी झड़ते हैं बाल :-
अब कई लोगों को दवाई खाने के कारण भी बाल झड़ते हैं इसीलिए मैं बता दूं जो लोग बीपी की दवाई खाते हैं, या खून पतला करने की दवाई खाते हैं, या शुगर को कम करने की दवाई खाते हैं, या अपना वजन कम करने की दवाई खाते हैं, या महिलाएं इसलिए दवाई खाती है ताकि गर्भधारण हो सके, या गर्भधारण करने के लिए दवाई खाते हैं मान लीजिए मासिक धर्म आने के लिए दवाई खाते हैं तो कहने का मतलब है कि इन चीजों की इन तकलीफों की दवाइयां जो खाते हैं तो उसके कारण भी बाल झड़ते चले जाते हैं, कई बार क्या होता है कि कोई भी बीमारी लंबी चल जाती है, तो उसमें स्टेरॉयड ज्यादा देना पड़ जाता है या मान लीजिए कि ज्यादा दिनों तक एंटीबायोटिक्स का इस्तेमाल करना पड़ जाता है तो उसके कारण भी बाल झड़ जाते हैं,
खतरनाक बीमारीयों से भी झड़ते है बाल :-
कई लोगों को कैंसर की शिकायत होती है तो उसमें जो कीमोथेरेपी दी जाती है, तो उस समय भी शरीर के बाल झड़ जाते हैं मगर वह जैसे ही वह कीमोथेरेपी हट जाती है उनकी तो फिर धीरे-धीरे बाल आ जाते हैं कई लोगों को सेंड वाला खुशबू वाला जो तेल इतना पसंद करके लेते है, यह खुशबू वाला तेल बहुत अच्छा है यह लगाओ बालों में तो बाल अच्छे होंगे, तो कहने का मतलब उस सेंड वाले तेल से भी चाहे वह किसी कंपनी का है, तो उसके कारण भी आपके बाल झड़ते हैं, सफ़ेद बालों को सफेद से काला कर लूंगा तो कहने को तो उससे भी बाल झड़ते हैं, इसके बाद कई लोग जेल लगाते है ताकि मेरे बाल खड़े रहे जिससे वो देखने में सुंदर दिखे या कई तरह के क्रीम लोशन का इस्तेमाल करते है , तो उसके कारण भी बाल झड़ते हैं लोगों को शरीर में प्रोटीन की कमी या विटामिंस की कमी के कारण भी बाल झड़ने लग जाते हैं,
क्या बाल झड़ने की बीमारी खानदानी हो सकती है :-
कई लोग ऐसे भी कहते हैं जी हमारे तो है हेरेडिटरी में बाल झड़ने की समस्या है तो ऐसा नहीं है, अगर आपके हेरेडिटरी में भी बाल झड़ने की समस्या है तो अगर आप अपने खानपान पर रहन सहन पर अपने बालों का ठीक ढंग से ध्यान देंगे तो आपके बाल झड़ने रुक जाएंगे और आपकी हेरेडिटरी जो है वह नॉर्मल हो जाएगी हेरेडिटरी की बात आ गई तुम्हें अपनी बताएं तो मेरी हेरेडिटरी में किसी के बाल नहीं झड़ते मगर मेरे तो झड़े हुए है तो अब आगे जो पीढ़ी आएगी वह कहीं कि मेरी हेरेडिटरी में बाल झड़े है तो उनके भी बाल झड़े। ऐसा नहीं होता अपनी पुरानी पीढ़ी को देख लीजिए देख लीजिए कि उनके बाल नहीं झड़ने पाएंगे क्योंकि उनका खान-पान बहुत अच्छा था उनका रहन-सहन बड़े ठीक ढंग से था तो अब जो है वह खान-पान रहन-सहन उतना अच्छा नहीं रहा 30 मिलावट वाली मिलती है तो उसके कारण भी हमारे शरीर को पूरे उचित मात्रा में पोषण नहीं मिल पाता और पोषण के अभाव के कारण हमारे बाल झड़ने लग जाते हैं एक लो प्रेशर नाम की बीमारी जिसमें खली के नाम से जाना जाता है जिसको कहते हैं देसी भाषा में और आपके बालों की जड़ों में कीड़ा लग गया है मतलब यह कहते हैं, कि हमारा जब इम्यून सिस्टम गड़बड़ा जाता है उसके कारण बाल झड़ते हैं और 35 रूप में झड़ते हैं इधर भी सारे झड़ जाते हैं किसी के थोड़े होते हैं तो बालों पर असर करते ज्यादा हो जाते तो दाढ़ी पर भी असर करते हैं और ज्यादा होते तो शरीर के अन्य अंगों पर भी असर करते हैं, तो वह इम्यून सिस्टम की गड़बड़ी के कारण ऐसा होता है कई लोगों को यह भी देखा जाता है कि उनका पेट ठीक नहीं रहता जिसकी वजह से उनका अचानक वजन घट जाता है या किसी अन्य बीमारी के कारण उनका वजन घट जाता है तो उसके कारण भी उनके बाल झड़ने लग जाते हैं और कई लोगों को देखते जैसे टीवी देख रहे हैं ना उसके बाद वह बालों का ऐसे ऐसे मोड़ पर रहते आगे क्या सीन आएगा आगे क्या होगा आगे क्या होगा तो इसका भी ऐसे घूमआते रहते हैं उसके कारण बाल झड़ जाते हैं कई लोग टोपी लगाकर रखते हैं तो उसके कारण भी बाल झड़ते हैं
घरेलु उपचार व विधि :-
आपको घरेलू उपचार बताएं लूप 4 में सूखे आंवले लेने है आपने 50 ग्राम रीठा लेना है, 50 ग्राम रीठे का अपने छिलका लेना है ,50 ग्राम उसमें से जो भी निकली निकलेगी ना उसे फेंक देना आपने और शिकाकाई लेना है 50 ग्राम और मेथी के बीज लेने हैं 50 ग्राम इन चीजों को लाकर पीसकर पाउडर बना के मसाले में उसके बाद मिक्सी में चला कर पाउडर बना लें उस पाउडर को आपने एक से दो चम्मच लोहे की कढ़ाई में डाल के ऊपर थोड़ा पानी डालकर पेस्ट बनाकर रात को ढक के छोड़ देना मिट्टी रख देना क्योंकि धूल मिट्टी ना बने तो लगा कर छोड़ दिया, सवेरे उठे बालों की जड़ों में लगा दिया आधा घंटा थोड़ा उसके बाद ताजे पानी से धो दिया ऐसा हफ्ते में तीन बार करने से बालों की समस्या दूर हो जाती है, और बाल झड़ने बंद हो जाते और बालों की नई ग्रोथ होने लग जाती है और बाल घने होने लग जाते हैं
आयुर्वेदिक उपचार व विधि :-
अब मैं आपको आयुर्वेदिक उपचार बताऊँ तो आयुर्वेदिक उपचार में ऑयल बालों वालों के लिए अलग उपचार है और ड्राई बाल वालों के लिए अलग उपचार है तो पहले मैं आपको ऑयली बाल वाले हैं उनके लिए उपचार बताएं तो ब्रह्मनी घास लेने आपने 50 ग्राम भृंगराज घास लेनी है 50 ग्राम मालकांगनी लेने हैं 50 ग्राम ब्रह्मा सॉरिंग राजघाट कोला को अच्छे से साफ कर लेना इसमें जो मिट्टी होती है उसको हटा देना साफ जो हो गया तो उसको आप मिक्सिंग में या लोहे के अमाम दस्ते में कूट के पाउडर बना लेना इस पाउडर को रख दिया, तो मालकांगनी के बीज को आप मिक्सी में पीस लेना वह पीस जाएगा तो उसका पाउडर जो बनेगा फिर तीनों पाउडर को एक जगह मिलाकर रख लेना इस पाउडर को आपने क्या करना है, एक से दो चम्मच पाउडर लेना है किसी लोहे के बर्तन में डालकर उसमें आधा कप पानी डालना है और उसे रात को ढक के कपड़े से ढक के छोड़ देना है अब सवेरे उठे उस पेस्ट को अपने बालों की जड़ों में लगाना है और आधा घंटा छोड़ना है उसके बाद उसे धो देना है तो ऑइली बाल की समस्या भी आपकी दूर हो जाएगी और बाल झड़ने की समस्या तो बहुत जल्द और आसानी से दूर हो जाएगी और उसकी जो बाल झड़ गया उसके जगह नए बाल आएंगे बाल घने हो जाएंगे और बालों की मजबूती बढ़ती चली जाएगी, अब तो ड्राई बाल वाले हैं उनके लिए बताएं तो ब्रह्म घाट आपने 50 ग्राम लेनी है भृंगराज आपने 50 ग्राम लेनी है मालकांगनी आपने 50 ग्राम लेने मेथी के बीज आपने 50 ग्राम लेना है इन चारों चीजों को लेकर ब्रह्म घाट धनराज और मेथी के बीज तीनों को एक साथ पीस लेना है और पाउडर बना देना मालकांगनी का अलग से पाउडर बनाना है वह जो पाउडर बंदे फिर चारों को एक जगह मिलाकर आपने जो इनका वजन है ना 50-50 ग्राम कितना हुआ 200 ग्राम इसको आपने अग्रसर दिया है तो आपने तिल का सफेद तिल का तेल लेना है 800ml के करीब आठ मिलीलीटर के करीब आपने तेल लेना है और उसमें मिलाकर और एक गंदगी बोतल में रख कर छोड़ देना है और हफ्ते पूरे 1 हफ्ते तक रखना है उसके बाद आठवें दिन उसे निकालकर कपड़े से छान के उस तेल को आपने इस्तेमाल करना है यह बालों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है आपके लिए ड्राइव बालों के लिए तो बहुत ज्यादा फायदेमंद है अब इसी में आपने क्या करना है कि आप गर्मियों में आप क्या करेंगे कि 3:00 के तेल की जगह 800 विकेट लिए नारियल का तेल डालना है नारियल का तेल ऐसा हो जिसमें सेंट ना हो नेचुरल सुगंध हो आप किसी भी कंपनी का लें तो आप नेचुरल उसकी जो खुशबू होती ना वही होनी चाहिए उसके अंदर नेट नहीं होना चाहिए अगर टाम होगा तो कोई फायदा नहीं करेगा तो गर्मियों में आप क्या करेंगे यह जो पाउडर बनाया ना आपने यह आपके सीसी में डालकर 800ml के करीब उसमें आपने तेल नारियल का डालना है और ढक्कन के रूप में छोड़ देना है 7 दिन ऐसा करना आठवें दिन आपने उस तेल को नीचे उतार के कपड़े से छान के और अपना इस्तेमाल करते रहना है गर्मियों में नारियल के तेल में सर्दियों में तिल के तेल में ऑफिस तेल का इस्तेमाल करेंगे तो आपको जो ड्राई हेयर की समस्या है तो वह दूर हो जाएगी बाल झड़ने की समस्या से आपको छुटकारा मिल जाएगा और बाल नहीं भी आएंगे मजबूत होंगे और घने भी हो जाएंगे और बालों में कभी भी किसी प्रकार की समस्या आपको उत्पन्न नहीं होगी
रेडीमेड उपचार व विधि :-
अब मैं आपको रेडीमेड उपचार बताऊँ तो रेडीमेड उपचार में आपने क्या करना कि वर्धक तेल आता है उस तेल को आपने हफ्ते में तीन बार लगाना है बालों की जड़ों में लगाना है और अगले दिन जो देना है बालों की जड़ों में रात को लगाया जैसे अच्छे से जल्दी से कर ली और उसको क्या करें कि अगले दिन शैंपू से धो दिया हफ्ते में तीन बार करने से बाल झड़ने बंद हो जाएंगे और उसके जगह नए बाल आएंगे और बालों की घनत्व जो है, वह भी बढ़ता चला जाएगा बालों में ज्यादा से ज्यादा मजबूती बढ़ती चली जाएगी केस पर धकेल को ड्राई हेयर वाले भी यूज कर सकते हैं और ऑइली हेयर वाले भी इसका इस्तेमाल करके लाभ उठा सकते हैं अब जो आपके लिए फायदेमंद है मैं वह बताया तो आपके लिए संतुलित आहार लेना बहुत फायदेमंद है , कहने का मतलब दूध हो गया दही ,लस्सी होगी जूस हो गया ,हरी साग सब्जी होगी, हरी साग- सब्जियों से बनना शुरू हो गया ,मौसम के अनुसार फल हो गए मौसम के अनुसार फलों का जूस हो गया, यह सब इस्तेमाल करना आपके लिए बहुत फायदेमंद है ,पूरे दिन में 6 से 7 गिलास पानी पीना भी आपके लिए बहुत फायदेमंद है आप इसका इस्तेमाल करें और पूरा लाभ उठाएं ।
परहेज क्या - क्या है?
अब मैं आपको परहेज बताऊँ तो, क्योंकि बिना परहेज के कोई भी औषधि असर नहीं करती है, तो सबसे पहले आपने नशीली चीजों का पूर्ण रूप से त्याग कर देना ।नशीली चीजों में आ जाता - है सिगरेट हो गया दारू, हो गया और अन्य नशीले पदार्थों का इस्तेमाल नहीं करना ज्यादा चाय- कॉफी का इस्तेमाल नहीं करना है ज्यादा बाजार का तला खुला नहीं लेना ज्यादा मीठा ज्यादा नमक ऐसी चीजों से अपने आप को दूर रखना है, ताकि आपके बाल बिल्कुल ना झड़े कहते हैं हमारे आयुर्वेद में जब पूरा पोषण मिल जाता है शरीर को उसके बाद जो पोषण बचता है वह हमारे नाखूनों को और बालों को लगता है, आपने नोटिस किया होगा छोटे बच्चों के बाल और छोटे बच्चों के नाखून बड़ी तेजी से बढ़ते हैं जैसे बड़े होने लग जाते फिर यह कम हो जाता है तो कहने का मतलब यही है कि आप अपना जितना साधारण अच्छा जीवन व्यतीत करेंगे अच्छे आपके बाल रहेंगे आप पोषण ज्यादा से ज्यादा यूज करेंगे तो आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा और लास्ट में आपको इतना ही कहना चाहूंगा कि मेरे बताए गए चीजों का उपयोग जरूर करें ।
Post a Comment