हार्ट ब्लॉकेज क्या है यह कैसे होता है :-

दोस्तों शायद आप मेरी बात सुनकर चौक जाएं कि भारत में हर 1 मिनट में कोई न कोई इंसान हार्ड अटैक की वजह से अपनी जान गवा रहा है हार्ट अटैक की बीमारी आज बहुत ज्यादा  बढ़ गई है अगर हमें अप्रीस में ब्लॉकेज हो जाती हैं तो डॉक्टर कहते हैं स्टैंड डलवा लो या फिर कहते हैं बाईपास सर्जरी करवा लो जिस पर हमारे लाखों रुपए खर्च हो जाते हैं परंतु यह हमारे बीमारी का परमानेंट इलाज नहीं है यह सिर्फ टेंपरेरी इलाज होता है कुछ सालों के बाद हार्ट अटैक की समस्याएं फिर वैसी की वैसी हो जाती है अब आप सोच रहे होंगे आखिर हम इससे बचने के लिए क्या करें।



इसका क्या इलाज है :-

अगर मैं आपसे कहूं कि इसका इलाज आपके घर पर ही पड़ा है तोजी हां हमारे रसोई में पड़ा हुआ मेथी दाना हमें हार्ड अटैक ब्रेन स्ट्रोक जेसी बीमारियों से बचा सकता है।

मेथी दाने का उपयोग :-

सबसे पहले बात करते हैं हार्ड अटैक होती क्यों है हार्ट अटैक के पीछे की मुख्य कारण है हमारे खून की गंदगी आजकल हम जो कुछ भी खा रहे हैं यह सभी प्रिजर्वेटिव व केमिकल से बनाई जाती है हम लोग बाजार का तला हुआ खाना बड़े मजे से खा तो लेते हैं परंतु हमारे शरीर को उसका नुकसान झेलना पड़ता है इन्हीं सब खाने के कारण हमारा खून गंदा हो जाता है और धीरे-धीरे यह खून गाढ़ा होने लग जाता है जिस कारण हमारे दिल पर ज्यादा जोर पड़ता है जब यही गंदगी हमारे अप्रीस में जमा होने लगती हैं तो इसे अप्रीस की ब्लॉकेज का नाम दे दिया जाता है।

हमें हार्ट ब्लॉकेज की सर्जरी क्यों करवानी पड़ती है :-

 जब यह बीमारी और ज्यादा बढ़ जाती है तब हमें सर्जरी के लिए कह दिया जाता है। 

हार्ट ब्लॉकेज का उपचार कैसे करें :-

जब आप मेथी दाने का इस्तेमाल करेंगे तो आपको कभी भी हार्ड अटैक जैसी समस्याओं का सामना करना ही नहीं पड़ेगा।

उपयोग करने की विधि :-

रात को बस एक चम्मच मेथी दाना एक गिलास पानी में भिगो कर रख देना है। बस इस बात का ध्यान रखनी है कि आपको बारीक वाली मेथी लेनी है। मोटी वाली नहीं लेनी है। आपको सुबह उठकर खाली पेट बिना ब्रश किए बासी मुह इस पानी को पी लेना हैं। और मेथी को चबा कर खा लेना हैं। 

इस घरेलू नुस्खे से हमें कई प्रकार के लाभ मिलेंगे :-

इससे हमारा खून साफ़ और पतला हो जाएगा। जैसे-जैसे आपका खून साफ़ और पतला होगा वैसे-वैसे आपका खतरा टलता चाला जाएगा। आपको कभी भी हार्ड अटैक की प्रॉब्लम नहिं होगी। आपकी हाई ब्लड टेंशन खत्म हो जाएगी। 

हार्ट ब्लॉकेज क्यों होती है :-

हाई ब्लड प्रेशर में हमारा खून भी गंदा और गाढ़ा हो जाता है। हाई ब्लड प्रेशर को w.h.o. यानी कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने साइलेंट किलर का नाम दिया है एक ऐसी बीमारी जो हमें धीरे-धीरे मौत के तरफ ले जाती है यह एक हाइपरटेंशन बीमारी है अगर आप हाई ब्लड प्रेशर ऐप्रीश की ब्लॉकेज से बचना चाहते हैं तो आज ही मेथी दाने का इस्तेमाल करें इसके साथ-साथ मेथी दाना कई बीमारियों में रामबाण इलाज है।

हार्ट ब्लॉकेज के कारण होने वाली बीमारियां :-

जैसे कि डायबिटीज - दोस्तों डायबिटीज को हम मधुमेह शुगर आदि के नामों से जानते हैं आप कहीं भी चले जाओ आपको यह बीमारी अक्सर देखने को मिल जाती है। आजकल तो यह बीमारी बच्चों में भी पाई जाती है और डॉक्टर कहते हैं इनका कोई इलाज नहीं है।

मेथी दाने को उपयोग में कैसे लाएं :-

अगर आप हमारे बताएंगे तरीके से मेथी दाने का इस्तेमाल लगातार दो से तीन महीनों तक करते हैं तो आपकी डायबिटीज धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी क्योंकि आयुर्वेदिक औषधियां हमारे बीमारी को धीरे-धीरे खत्म करती है हो सकता है पहले महीनों में आपको कोई फर्क ना दिखे परंतु दूसरे महीने से आपकी डायबिटीज धीरे-धीरे कम होती चली जाएगी और तीसरे चौथे महीने में आपकी डायबिटीज बिल्कुल खत्म हो जाएगी।



मधुमेह में मेथी दाने के लाभ :-

मधुमेह में मेथी के दानों का प्रयोग बहुत लाभदायक है इसके लिए रात को 4 से 5 ग्राम मेथी के दाने को पानी में भिगो दें सुबह उनको चबा चबा कर खाएं और उस पानी को पी जाएं इससे मधुमेह नियंत्रित रहती है और पेट भी ठीक होता है सात अर्थराइटिस में भी इसका प्रयोग लाभकारी होता है।

डॉक्टर द्वारा दी गई दवाइयां :-

दोस्तों डॉक्टर समय जो दवाइयां देते हैं वह हमारी बीमारी को खत्म नहीं करती बल्कि और भी बढ़ा देती है आयुर्वेदिक औषधियां काम धीरे करती है परंतु बीमारी को जड़ से खत्म कर देती है।

पेट के संक्रमण में मेथी का प्रयोग :-

औरतों के लिए मेथी का प्रयोग बहुत ही गुणकारी है बच्चा पैदा होने के बाद औरतों को जो पढ़ा दिया जाता है उसमें यदि मैं थी वह और जमाई मिला कर दिया जाए तो उससे पेट के अंदर का संक्रमण और सूजन सब ठीक हो जाएगा या गर्भाशय की विकृतियों को भी दूर करता है मेथी को बच्चा होने के बाद औरतों को जरूर देना चाहिए काढे के रूप में भी और भिगो कर के दे सकते हैं।

साइटिका में मेथी का प्रयोग :-

जिनको साइटिका अर्थराइटिस हो या मस्कुलर हो वह यदि हल्दी में थी व शोठ का बराबर मात्रा में पाउडर बनाकर सुबह-शाम एक-एक चम्मच सेवन करते हैं तो चाय टीका हो या अर्थराइटिस हो या मस्कुलर हो सभी बीमारियां ठीक हो जाएंगे।

सर्दी जुकाम में मेथी का प्रयोग :-

यदि आपको सर्दी जुकाम हो तो मेथी को रात में भिगो कर अंकुरित कर लें और भोजन के साथ यदि नियमित रूप से मेथी का प्रयोग करेंगे तो सर्दी जुकाम में बहुत अधिक लाभ मिलेगा।

पाचन क्रिया में मेथी का प्रयोग :-

यदि आपकी पाचन क्रिया ठीक नहीं है तो मेथी को भूने जब मैं थी लाल हो जाए तो उसे पाउडर बनाकर प्रतिदिन दूध में डालकर सेवन करेंगे तो इससे दूध हजम हो जाएगा पाचन क्रिया ठीक हो जाएगी गैस भी नहीं बनेगी यह बहुत ही लाभकारी प्रयोग है। 

मेथी दाने के उपयोग से वजन कैसे कम करें :-

अगर आप बढ़ते वजन से परेशान हैं तो मेथी दाना बहुत फायदेमंद है क्योंकि मेथी दाना हमारे मेटाबॉलिज्म रेट को बैलेंस कर देता है जब हमारा मेटाबॉलिज्म रेट है स्लो होता है तो हमारा खाना हुआ खाना ठीक ढंग से नहीं पचता है वह हमारे शरीर में फैट यानी की चर्बी के रूप में जमा होते रहते हैं जब आप मेथी दाना खाना शुरू करते हैं तो 1 महीने में आपका 5 से 10 किलो वजन कम हो जाता है क्योंकि यह आपके मेटाबॉलिज्म रेट को बैलेंस कर देता है आप जो भी चीज खाते हैं उसकी गैलरी बहुत जल्दी गर्म हो जाती है।

मेथी दाना किस प्रकार खून की कमी को पूरा करता है :-

मेथी दाने खून की कमी को पूरी करने में बहुत ही सहायक है मेथी दाने के लड्डू बनाए जाते हैं जो प्रेग्नेंट लेडी को खिलाया जाता है इसमें कई सारे न्यूट्रिशन पाए जाते हैं जो हमें हेल्दी रखने में बहुत सहायक करते हैं इसमें अच्छी मात्रा में आयरन है अगर आपके घर में किसी को खून की कमी है तो आपको उसे मेथी दाना जरुर खिलाना है काहे मेथी दाने का लड्डू बनाकर खिलाएं मेथी दाना बहुत ही गुणकारी है।

मेथी दाना किस प्रकार दर्द नासी है :-

मेथी दाना हमारे शरीर से दर्द को भी खत्म कर देता है क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में कैल्शियम होता है अगर आपके जोड़ों में दर्द रहता है घुटनों में दर्द रहता है तो मेथी दाना जरूर भिगोकर खाएं आपको लगातार इसे 2 से 3 महीने तक जरूर खाना है।

मेथी दाने का प्रयोग किन किन चीजों में होता है :-

बहुत सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स में मेथी दाने का इस्तेमाल किया जाता है कई ऐसे संपू आते हैं जिसमें मेथी दाने का इस्तेमाल किया जाता है अगर आप झड़ते बालों से परेशान हैं तो मेथी दाना जरूर खाएं आप मेथी दानों का पेस्ट बनाकर बालों पर भी लगा सकते हैं से आपके बाल लंबे घने और स्मूथ हो जाएंगे क्योंकि मेथी दाना अपने आप में ही एक कंडीशनर है अगर आप इसे अपने बालों पर लगाते हैं तो इससे आपके बाल मजबूत होते हैं साथ ही साथ स्मूथ भी हो जाते है। आप जब ब्यूटी प्रोडक्ट्स तरह-तरह के शैंपू इस्तेमाल करते हैं तो इसका आपके ऊपर बहुत ही गलत प्रभाव पड़ता है परंतु जब आप मेथी दाने का इस्तेमाल करते हैं अपने ब्यूटी और अपने बालों के अच्छे और मजबूत बनाने के लिए तो आपको इन ब्यूटी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने की कोई जरूरत नहीं होतीं हैं।

मेथी दाने का इस्तेमाल कैसे करें :-

आप आज से ही सुबह खाली पेट मेथी दाना भिगोकर खाना शुरू कर दीजिए इससे आपकी और अन्य कई बीमारियां ठीक हो जाएंगे जिसके बारे में आप जानते तक नहीं है। 

मेथी किस प्रकार वात और कफ में लाभकारी है :-

मेथी वात और कफ नाशक है वात और कफ इन 2 बीमारियों को जड़ से खत्म करने की शक्ति में थी मैं है मेथी पित्त को बढ़ाती है इसका मतलब अगर आप मेथी का प्रयोग करते हैं तो वात और कफ पूरी तरह से खत्म हो जाएगी तथा पित्त बढ़ सकती है इसलिए जिन लोगों को पित्त की बीमारी पहले से है वह मेथी दाने का प्रयोग ना करें।

पित्त को मेथी दाने के द्वारा कैसे खत्म करें :-

 पित्त की बीमारी अल्सर एसिडिटी हाइपर एसिडिटी मुंह में पानी आना खाने का हजम नहीं होना खाना खाने के दो-तीन घंटे बाद भी खाने का टेस्ट मुंह में रहना हिचकी आना आदि पित्त बढ़ने के कारण होते हैं।

मेथी दाने में मौजूद पोषक तत्व :-

इसलिए पित्त के रोगी को छोड़कर वात और कफ के रोगी इसका भरपूर मात्रा में प्रयोग कर सकते हैं। वात समस्याएं जैसे घुटने मैं दर्द होना कमर में दर्द होना आदि यह सभी समस्याएं वात की समस्याएं हैं इसलिए इन समस्याओं में मेथी दाने का इस्तेमाल जरूर करें। 


Post a Comment

Previous Post Next Post