कदंब के अनेक फायदों के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे।।

Rochak Hindi Gyan Sagar

  • यदि आप हमारे भारतीय परंपरा से जुड़े हुए हैं तो आपको यह जानकर बेहद खुशी होंगी । हम जिस वृक्ष के बारे में चर्चा करेंगे हम उसे हिंदी में कदंब के नाम से जानते हैं। जिस का वैज्ञानिक नाम है एनथओसीविलस कदम्ब। यह भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ा हुआ वृक्ष है हालांकि कदंब की बहुत सारी प्रजातियां है जिसे हम राज कदंब ,हंस कदम ,धारा कदंब,धुरी कदंब ,भूमि कदंब इस तरह से विभिन्न नामों से जानते हैं।

अब हम इस वृक्ष के अनेक फायदों के बारे में जान लेते हैं।।

  • अगर आपको बहुत पुराने घाव हैं वह ठीक नहीं हो रहा है वह गल गया है सर गया है तो आप इस वृक्ष की छाल या पत्ते को पानी में उबालने उस पानी से अगर आप घाव को धोएंगे तो बहुत जल्द वह घाव भरने लग जाएगा।।
  • अगर आपको खाज खुजली है तो आप इसके पत्ते के रस को अपने खाज खुजली वाली जगह पर लगाएंगे तो यह बहुत ही चमत्कारिक सिद्ध होगा और आपको खाज खुजली से छुटकारा मिल जाएगा।
  • कदम के फलों का रस बच्चों के मां की दूध को बढ़ाता है।
  • अगर किसी व्यक्ति या स्त्री को खून की कमी हो तो वह कदम के फल और पत्तों का 4 ग्राम चूर्ण लगातार एक महीने तक खाएं इससे उसके शरीर में खून की कमी पूरी हो जाएगी।
  • कदम के पत्ते को चोट घाव या सूजन पर हल्का गर्म करके बांध लिया जाए तो यह ठीक हो जाता है।
  • सांप के काटने पर कदम के फल या पत्ते जो भी हो उसे पीसकर सांप के काटे जाने वाली जगह पर इसका लेप लगा ले और फिर इसका काढ़ा बनाकर पिए।
  • अगर किसी को भी बुखार की समस्या है और उसकी बुखार नहीं जा रही हैं तो वहां कदम की छाल का काढ़ा दिन में दो से तीन बार पिए बहुत जल्द इसकी बुखार चला जाएगा।
  • अगर किसी को बदहजमी हो गई है तो वहां कदम की कच्ची को प्ले को चार से पांच बार चला ले इससे उसकी बदहजमी ठीक हो जाएगी।
  • अगर किसी को एलर्जी की प्रॉब्लम है तो वह 400 ग्राम पानी में कदम के फूल और पत्तियों के साथ उसकी छालों को 10-10 ग्राम मिलाकर काढ़ा बना ले इसका सेवन व सुबह शाम करें इससे उसकी लड़की बहुत जल्द ठीक हो जाएगी।
  • अगर किसी के बदन पर लाल चकत्ते पड़ गए हैं तो वह कदम की 5 कोफ्ते सुबह शाम चबाएं इससे उसके बदन की लाल चकत्ते बहुत जल्द ठीक हो जाएगी।
  • अगर किसी पशुओं को कोई रोग हो जाता है तो वहां कदम के फूल और पत्तों को पशुओं के बाड़े में रखे इससे पशुओं में होने वाला रोग और नहीं फेलेगा।
  • अगर किसी को दिल की तकलीफ है है या नारी डूबने की हालात में है तो वहां कदम के पत्तों का रस दो चम्मच पिए उसकी यह तकलीफें दूर हो जाएंगे।
  • अगर किसी को दस्त हो रहा है तो वह कदम के छाल का काढ़ा पिए या छाल का दो दो चम्मच रस पिए इससे उसके दोस्त बहुत जल्द ठीक हो जाएगी। अगर बच्चे को दस्त की प्रॉब्लम हो तो इसी में जीरे का चूर्ण और एक चुटकी मिश्री मिला लें।
  • इसके पत्तियों का रस का प्रयोग पल्सर तथा घाव को ठीक करने के लिए किया जाता।
  • अगर किसी को फोड़े फुंसी या गले में दर्द है तो वह कदम के फूल और पत्तों का काढ़ा बनाकर पिए इससे उसके फोड़े फुंसी और गले का दर्द बहुत जल्द ठीक हो जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post