• बेलपत्र के फायदे-

अगर आपको डाइजेशन की तकलीफ है रहती है तो आप--

एक चम्मच बेलपत्र के रस में एक चुटकी काली मिर्च और चुटकी भर ही काला नमक मिलाकर इसका सेवन करें

इससे आपका डाइजेशन बहुत जल्द ठीक हो जाएगा

  • अस्थमा में कैसे प्रयोग करें-

अगर आपको काफी लंबे समय से अस्थमा हैैं तो आप--

बेल के पत्तों और सौंफ को पानी में अच्छी तरह से उबाल ले उबालने के बाद पानी को अच्छी तरह से जान लें इनका सेवन करें इससे आपको अस्थमा में बहुत अधिक लाभ मिलेगा

  • वायरल बुखार में कैसे प्रयोग करें-

अगर किसी को वायरल बुखाार की समस्या हो तो--

बेल के पत्तों को पीसकर उसमें गुड मिला ले और इनकी छोटी-छोटी गोलियां बना ले इन गोलियों को सुबह-शाम खाएं इसे खाने से आपको वायरल बुखार में लाभ मिलेगा

  • बेलपत्र से मुंह के छाले को कैसे ठीक करें-

अगर आपको गर्मी केेेे कारण मुंह में छाले हो गए हैं तो आप--

बेलपत्र धनिया और सौंफ को अच्छी तरह से पीसकर चटनी तैयार कर ले और सुबह शाम इनका सेवन करें यह शरीर में गर्मी को दूर करता है

जिससे मुंह के छाले ठीक हो जाते हैं


Rochak Hindi Gyan

  • बेलपत्र से लूज मोशन कैसे ठीक करें-

अगर आप लूज मोशन से परेशान है तो आप--

पानी में बेल की कुछ पत्तियों और कुछ टुकड़ा अदरक का डालकर अच्छी तरह से उबाल लें इस उबले पानी का सेवन से लूज मोशन की समस्या दूर हो जाएगी

  • बेलपत्र से आंखों को कैसे ठीक करें-

अगर आपको आंख संबंधी किसी भी प्रकार की समस्याा हो तो आप--

बेलपत्र के पत्तों का रस निकालकर उसे आंख में डालें इससे आपके आंखों मैं बहुत अधिक फायदा होगा और आंखों से जुड़ी हुई सभी समस्याएं ठीक हो जाएंगी

बेलपत्र का यदि हम औषधि के रूप में उपयोग करते हैं तो हमें बहुत अधिक लाभ मिलता है यदि हम दिल पत्थर के कुछ पत्तों के साथ जामुन के पत्ते नीम के पत्ते तुलसी के पत्ते को मिलाकर पीस ले और उसका रस निकाल ले इस रस का सेवन यदि आप खाली पेट करते हैं तो आप को बहुत अधिक लाभ मिलता है यह हमें कई प्रकार की भयानक बीमारी से बचाता है।

हम बेलपत्र का प्रयोग अपने पूजा सामग्री में भी करते हैं बेलपत्र का प्रयोग हम शिव जी के ऊपर चढ़ाते हैं इसे हम भगवान शिव का प्रतीक मानते हैं क्योंकि इसमें तीन पत्ते होते हैं यह तीन पत्ती भगवान शिव के त्रिनेत्र के समान हैं इसलिए हम तीन पत्ते वाले बेलपत्र ही भगवान शिव को अर्पित करते हैं

कुछ साक्ष्य का मानना यह है कि हम सोमवार को भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं इसलिए हम सोमवार को बेलपत्र नहीं तोड़ते इस बात का विशेष ध्यान रखें।

आप गर्मी के दिनों में बेल के फल का जूस बनाकर इसका सेवन कर सकते हैं। इसके फल पकने के पश्चात अत्यंत मीठा होता है। इसका जूस आपको मार्केट में भी जूस वालों के पास मिल सकता है। यह जूस हमारे पेट को ठंडा रखता है यह हमारे लिए अत्यंत फायदेमंद है। इसलिए गर्मियों के मौसम में बेल के जूस का सेवन अवश्य करें यह हमारे शरीर के साथ-साथ हमारे मस्तिष्क को भी ठंडा रखता है जिससे हमें टेंशन नहीं होती है।

बेल का पेड़ हमारे संपूर्ण भारतवर्ष में पाया जाता है या पेड़ लंबा एवं मोटा होता है तथा यह चारों तरफ फैला होता इसकी पत्तियों में तीन पत्ते जुड़े होते हैं जो गहरा हरा रंग का होता है इसका फल गोल होता है तथा पकने के बाद भी या फल बहुत अधिक सशक्त होता है

Post a Comment

Previous Post Next Post