आज हम अर्जुन के छाल के गुणों के बारे में जानने वाले हैं।

अर्जुन की छाल के बहुत ही अनोखे गुण हैं इसके इतने गुण हैं कि हम कभी ध्यान ही नहीं सकते परंतु आइए फिर भी हम कुछ गुणों के बारे में जानने की कोशिश करते हैं।



अर्जुन की छाल को हार्ट ब्लॉकेज में इस्तेमाल किया जाता है अगर हम अर्जुन के छाल के काढ़े का सेवन सुबह शाम खाली पेट सेवन करने से दिल की नसें चाहे वह ऊपरी नसें हो या चाहे वह निकली नसें हो सभी नसों की ब्लॉकेज अच्छी तरह से खुल जाती है याद रखें इसे सुबह खाली पेट ही लेना है और कम से कम आधे घंटे तक कुछ भी खाना पीना नहीं है।

अर्जुन की छाल के काढ़े बनाने की विधि:-

अर्जुन की छाल को अच्छी तरह से पीसकर पाउडर बना लें कढ़ा बनाने के लिए एक कप पानी में एक चम्मच अर्जुन की छाल के पाउडर डालकर तब तक वाले जब तक पानी आधा ना बचे इसे अच्छी तरह से छान लें । और इसे खाना खाने से आधा घंटा पहले ले याद रखें कि इसे खाना खाने के बाद नहीं लेना है। जब तक अर्जुन की छाल का प्रयोग करें तब तक दारू शराब मक्खन बाजार का तला हुआ भोजन आदि ना करें 3 महीने पश्चात एक बार टेस्ट करवाएं जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपकी दिल की नसें कितनी खुल गई है।

दिल के जलन या घबराहट को दूर करने की विधि:-

अगर आपके दिल में जलन रहता है या घबराहट होती है या आपके छाती में दर्द होता है या काम करते समय सांस फूलता है या सांस जोर जोर से लेना पड़ता है तो इनके लिए भी अर्जुन के छाल का काढ़ा बहुत अधिक फायदेमंद है इसे आप पाउडर के रूप में या काले के रूप में या कैप्सूल के रूप में ले सकते हैं इसकी कैप्सूल आपको बाजार में अर्जुना के नाम से आसानी से मिल जाएगी।

जिस व्यक्ति का ट्राइग्लिसराइड बढ़ा हुआ है या LDL ,BLDL बढ़ा हुआ है इन्हें बैड कोलेस्ट्रॉल भी कहा जाता है अगर यह रोगी अर्जुन तेजपाल का सेवन करते हैं तो उनका बैड कोलेस्ट्रॉल खत्म हो जाएगा और गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ता चला जाएगा लेकिन याद रहे हर 2 महीने पर आपको टेस्ट करवाना है जिससे आपको याद रहे कि आपका कोलेस्ट्रॉल कितना है मुझे इससे कितना लाभ हुआ है।

बीपी के लिए बहुत फायदेमंद है:-

अर्जुन के छाल में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो हाई बीपी वालों के लिए बहुत ही फायदेमंद है इससे बीपी कंट्रोल रहता है और वह रोगी ठीक रहते हैं बीपी कंट्रोल करने के लिए भी आपको इसके काढे का सुबह-शाम खाना खाने से पहले सेवन करना है।

बालों के लिए है फायदेमंद:-

जिन व्यक्तियों के बाल झड़ते हैं या समय से पहले ही सफेद हो रहे हैं वह अर्जुन की छाल को पीस करके बालों की जड़ों में लगाएं और इसे आधा घंटा छोड़ दें आधे घंटे के बाद इसे ताजे पानी से धो लें अगर आप इसका और अच्छे से लाभ उठाना चाहते हैं तो बराबर मात्रा में अर्जुन की छाल मेथी का दाना और आंवला तथा भृंगराज इन चारों को एक साथ मिलाकर इनका पाउडर बनाकर रख ले एक चम्मच पाउडर को पानी में घोलकर बालों में अच्छी तरह से लगाएं लगाने के पश्चात इसे आधा घंटा छोड़ दें आधे घंटे के पश्चात इसे धो लें इससे आपके बाल झड़ने भी बंद हो जाएंगे और सफेद हुए बाल फिर से काले होने लग जाएंगे।

टीवी के बीमारियों के लिए है फायदेमंद:-

टीवी चाहे फेफड़ों में हो चाहे हड्डियों में हो या चाहे अंत्रियों में हो वह अर्जुन के छाल का इस्तेमाल लहसुन के साथ तथा गुलेटी के साथ मिलाकर काढ़े का सेवन करना है इनका तरह बनाने के लिए एक चम्मच अर्जुन की छाल और दो कलियां लहसुन की तथा दो से तीन पीस गुलेटी की लेकर उसे अच्छी तरह से कूट के एक कप पानी में उबालना है जब आधा कप पानी भर जाए तो इसे सुबह शाम खाना खाने से पहले इस्तेमाल करना है इससे टीवी के विक्टोरिया खत्म हो जाते हैं याद रखे हैं। कि हर 3 महीने पर आपको चेकअप करवाना है जिससे आपको पता चलता रहे कि टीवी में कितना आराम है। इस प्रयोग से टीवी जड़ से खत्म हो जाती है।

लिवर और खून की टॉक्सिन को कैसे दूर करें:-

जिन व्यक्तियों का लिवर फैटी है या लीवर में सिरोसिस हैं या जिनका लीवर खराब हो रहा हो या हो चुका हो उनके लिए अर्जुन की छाल बहुत अधिक फायदेमंद है वह अर्जुन की छाल के पाउडर के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं अगर पाउडर के रूप में प्रयोग करना नहीं चाहते हैं तो एक गिलास पानी में एक चम्मच अर्जुन की छाल को अच्छी तरह से उबालें जब पानी आधा गिलास भर जाए तो इसे सुबह शाम खाली पेट इसका सेवन करें इससे आप पहले की तरह ठीक हो जाएंगे और आपको सब कुछ हजम होने लग जाएगा।

चेहरे के पिंपल्स को दूर करता है:-

चेहरे के पिंपल्स को दूर करने के लिए अर्जुन की छाल में मुल्तानी मिट्टी और हल्दी का प्रयोग करने से पिंपल्स ठीक हो जाते है इसके लिए आपको तीनों को समान मात्रा में लेना है और अच्छी तरह से पीसकर पाउडर बनाकर दूध के साथ या फिर पानी के साथ या फिर गुलाब जल के साथ मिलाकर इसका पेस्ट बना सकते हैं इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें इससे आपके चेहरे की झाइयां झुर्रियां और पिंपल्स खत्म हो जाएंगे और आपका चेहरा एकदम चमकदार हो जाएगा।

मोटापे को दूर करने में अर्जुन की छाल मदद करता है:-

अगर आप मोटापे से परेशान हैं और आप अपना मोटापा घटाना चाहते हैं सुबह चाय बनाते समय उसमें अर्जुन की छाल का पाउडर एक चम्मच डाल कर अच्छे से उबाले इससे आपके चाय का स्वाद भी नहीं बदलेगा और इसका सेवन सुबह शाम करें इससे आपकी फैट गल कर बाहर निकल जाएगी। याद रखें दूध घी मक्खन और बाजार का तला हुआ पदार्थ का सेवन नहीं करना है। इससे आपकी पेट की चर्बी बहुत जल्द खत्म हो जाएगी और आपके वजन कम होते चले जाएंगे कुछ ही समय में आप फिट हो जाएंगे।

स्तनों के गाठो को कैसे ठीक करें:-

जिन महिलाओं को स्तनों में गांठ हो गए हैं चाहे वह हारमोंस की वजह से हो चाहे वह कैंसर की गांठ हो या करसीनोमां है वह अर्जुन की छाल और बराबर मात्रा में ही कचनार की छाल लेकर पीस लें अगर आप इसे पाउडर के रूप में खाना चाहते हैं तो पाउडर के रूप में सेवन करें अगर आप कढ़ा पीना चाहते हैं तो इनके कढे बनाकर इनका सेवन करें। या आप कैप्सूल इस्तेमाल करना चाहते हैं तो कैप्सूल इस्तेमाल करें याद रखें हर 3 महीने के बाद आपको टेस्ट कराना है जिससे पता चलता रहे कि यह गांठ कितनी मेल्ट हो गई है यह धीरे-धीरे कैंसर सेल्स को खत्म कर देता है जिससे कैंसर की गांठ पूरी तरह से खत्म हो जाती है।

बार-बार पेशाब आने की समस्या को कैसे रोके:-

जिन व्यक्तियों को बार-बार पेशाब आता है या पेशाब गदला आता है या पेशाब में धातु आता है तथा जिनका मधुमेह बढ़ा हुआ रहता है जिन्हें हम शुगर कहते हैं इन्हें डायबिटीज भी बोला जाता है चाहे डायबिटीज टू टाइप की हो या चाहे डायबिटीज वन टाइप की हो उनके लिए यह बहुत ज्यादा फायदेमंद है या चाहे वह इंसुलिन या गोली लेते हो वह अर्जुन के छाल का सेवन करें या पाउडर के रूप में या तो उसे काढे के रुप में उन्हे  बहुत अधिक लाभ मिलेगा।



गुर्दे की पथरी को कैसे निकाले:-

अगर आपके गुर्दे में पथरी हैं या पेशाब की नली में पथरी है तो आपके लिए अर्जुन के छाल का पाउडर या काली के रूप में लेना बहुत ही फायदेमंद सिद्ध होगा क्योंकि अर्जुन के छाल में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो पथरी को खत्म कर देता है और एक्स्ट्रा फास्फोरस कैल्शियम आदि को खत्म कर देता है इन्हें पेशाब के रास्ते निकाल देता है।

मुंह की बदबू को कैसे दूर करें:-

जिन व्यक्ति को फायरीये की शिकायत है वह अर्जुन की छाल का पाउडर बना लें और इस पाउडर से मंजन करें इसे आप के पायरिया की शिकायत खत्म हो जाएगी और आपकी मुंह की बदबू दूर हो जाएगी इस पाउडर को छाले पर लगाने से छाले ठीक हो जाते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post